गोविन्दपुर – किरत में कई वर्ष पूर्व अर्थिंग टूट कर गिर गया उसके उपरांत विजली विभाग के कर्मचारियों अपने साथ तार लेकर चले गये । दो वर्षों से ग्रामीणों ने कई बार जेई शैलेन्द्र ओझा को समस्या से अवगत कराया था लेकिन जेई कभी भी गांव में नही आये अगर आते तो उनको समस्या का स्थान पता होता । जेई शैलेन्द्र ओझा की निष्क्रियता के कारण ग्रामीणों को समस्या से निजात नही मिल सकी ।
जब बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार मौर्य अध्यक्ष राकेश यादव सचिव संतोष गुप्ता ,कोषाध्यक्ष सावित्री मौर्य ,ने संस्था के लेटर पैड पर लिखित रूप से विजली विभाग के मुख्य अभियंता को ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया गया था अधिक समय बीत जाने के बाद जब समस्या के ग्राम वाशियों को निजात नही मिली तो पुनः समस्या को उजागर किया गया । तब जाकर विजली विभाग की आँखे खुली और आनन फानन में जेई शैलेन्द्र ओझा के द्वारा गांव के बाहर अर्थिंग का तार खिंचवा दिया गया ।जो कार्य योजना में था ही नही इसकी पुष्टि विजली विभाग के लाइन मैन से मोबाइल वार्ता से हुई लाइन मैन ने बताया कि सही जानकारी नही होने की वजह से यह गलती हुई है ।इस गलती को सुधारते हुए गोविन्दपुर में दुबारा तार पहुचाया गया