कासिमाबाद। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 मार्च 2024 मगंलवार को यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के निर्देश के अनुपालन में जनपद इकाई गाजीपुर के सदर तहसील के सभी सदस्यों का कैंप कार्यालय गोलाघाट गाजीपुर मे परिचय पत्र वितरण एवं मासिक बैठक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सैयद अहमद अली उर्फ तारिक चाचा के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार एवं पत्रकार हितों पर चर्चा हुई। उक्त बैठक में उपेन्द्र यादव, तारिक चाचा, कृपा शंकर यादव, महताब आलम, ए के सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, अविनाश कुमार यादव फजल अहमद, छोटू यादव, दिनेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, कमलेश यादव और उग्रसेन सिंह आदि मौजूद रहे। वही कासिमाबाद के जनता आदर्श इंटर कॉलेज गंगौली के सभागार में कासिमाबाद तहसील के सदस्यों का भी परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम के साथ पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा भी हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव बेलाल अहमद ने तथा संचालन कासिमाबाद तहसील अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने किया। इस दौरान बेलाल अहमद, घनश्याम सिंह, आशीष गुप्ता, अरविन्द कुमार, मो. साकिब, नियाज और अंकित पाण्डे आदि सदस्य उपस्थित रहे।