गाज़ीपुर: क्षेत्र के बहुप्रतिक्षित सरस्वती महिला महाविद्यालय नसीरपुर जलालाबाद ग़ाज़ीपुर का उद्घाटन तहसील जखनिया के उपजिलाधिकारि श्री सूरज यादव के द्वारा किया गया। वीर बहादूर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध उपरोक्त महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय में हिंदी,संस्कृत,गृह विज्ञान,भूगोल,शिक्षा शास्त्र,राजनीति शास्त्र एवं समाज शास्त्र के विषयों की मान्यता है।
महाविद्यालय के संरक्षक पूर्व विधान परिषद् सद्स्य श्री बृजभूषण सिंह कुशवाहा की प्रेरणा से महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राजेंद्र कुशवाहा जी ने स्थापना की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारि ने कहा की ग्रमीण क्षेत्रों में छात्राओं की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह महाविद्यालय गुणवत्तपरक शिक्षा प्रदान करे एवं महाविद्यालय प्रगती के पथ पर अग्रसर हो एसी कामना करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सह मीडिया संपर्क प्रमुख सुधाकर सिंह कुशवाहा,पुर्व प्रमुख ओमप्रकाश अकेला,उमशंकर शास्त्री महाविद्यालय के प्रबंधक संजय कुशवाहा,आशा महाविद्यालय के प्रबंधक सतीश यादव,मा शारदा महाविद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र मौर्या ,महाविद्यालय के समस्त स्टाफ छात्राएँ एवं क्षेत्रिय गणमान्य लोग उपस्थित थे।