गोविंपुर किरत कछुहारा राजेन्द्र यादव पुत्र महेश यादव की माता जी राजवंती देवी पत्नी महेश यादव उम्र 64 वर्ष की नेशनल हाईवे पर सुबह के 5 बजे के आस पास अज्ञात बाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ।राजवंती देवी प्रति दिन की भांति आज भी घर से टहलने के लिए निकली थी ।तेज रफ्तार से आ रही चार पहिये बाहन की चपेट में आने से हाथ पैर ,व कमर की हड्डी फैक्चर हो गयी । जिस वजह से घटना स्थल पर ही राजवंती देवी ने दम तोड़ दिया ।सूचना पर मरदह थाना अध्यक्ष भी घटना अस्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया