ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के पहले चरण के 9.6 किमी लंबी रेल लाइन पर 35 करोड़ की लागत से दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया। कार्यदायी संस्था की ओर से पिलरों पर गार्डर रखने के साथ ही रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। अधिकारियों की माने तो साल के अंत तक कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस रेल रूट पर सभी 72 पीलरों का निर्माण पहले ही हो चुका है। अब इन पर गार्डर रखने एवं नये रेल लाइन बिछाने के साथ ही सिग्नल पोल लगाने के लिए फाउंडेशन का निर्माण तेजी से हो रहा है। अब तक छह पिलरों पर गार्डर रखे जा चुके हैं। वहीं, परियोजना के तहत सिंगल लाइन बिछाए जाने का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है। जिसका ट्रायल भी हो चुका है। करीब 1766 करोड़ की पहले चरण की परियोजना छह साल के बाद अपने अंतिम पड़ाव पर है। पिछले दिनों सिंगल रेल लाइन पर डीजल और इलेक्ट्रिक इंजन का सफल ट्रायल रन हुआ। इसके बाद रेलवे और जनपद के लोग परियोजना के लोकार्पण का इंतजार कर रहे हैं। आरवीएनएल निदेशक जीवेश ठाकुर ने बताया कि नए रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। जिसे चालू वर्ष के दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
सवांददाता: राजकुमार मौर्य