गाजीपुर। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर जनपद इकाई के पत्रकारों की बैठक गुरूवार को नगर क्षेत्र के लहुरी काशी पैलेस चन्दन नगर, रौजा पर संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने किया। बैठक में जनपद के पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक में पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चर्चा करते हुए संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि खबरें अगर आम लोगों एवं जन सरोकार से जुड़ी हो तो पत्रकारों की महत्ता अपने आप बढ़ती है। उन्होने पत्रकार हित एवं पत्रकार सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाया और कहा कि सभी पत्रकार संगठित हो कर एक साथ रहे। वहीं बैठक में मुख्य वक्ता के रुप मे प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने सोर्स ऑफ इंफॉर्मेशन बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सच्ची पत्रकारिता होनी चाहिए। गलत खबर चलाने से पत्रकारों को बचना चाहिए। हरेक खबर का मूल्यांकन करते हुए सोच समझकर पत्रकारिता होनी चाहिए। जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर पत्रकार नई पहचान बना सकते हैं। जिला संरक्षक सैयद अहमद अली उर्फ तारिक, शोभनाथ यादव एवं रामाधार मिश्रा ने संगठन की मजबूती के साथ- साथ निर्भीक व सच्ची पत्रकारिता करने पर बल दिया।
बैठक समाप्त होने से पहले संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आई कार्ड वितरित करते हुए फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रेम शंकर पांडेय ने किया।
बैठक में उपेन्द्र यादव, इंद्रजीत सिंह, सैयद अहमद अली उर्फ तारिक, शोभनाथ यादव, सुरेन्द्र सिंह, रामाधार मिश्रा, राम आशीष शर्मा, कमलेश यादव, अविनाश कुमार, दूधनाथ सिंह यादव, अरविंद चौहान, राजेश यादव, श्याम भवन चौहान, विजय सहाय, संतोष कुशवाहा, पवन यदुवंशी, अवशेष कुमार बिंद, प्रेम शंकर पांडे, बिलाल अहमद, आशीष गुप्ता, सुनील वर्मा, घनश्याम सिंह, राकेश कुमार, आनंद कुमार, अमन चौधरी, संतोष कुमार जयसवाल, राधेश्याम सिंह, विनोद यादव, गोविंद कुमार, ओपेन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह यादव, इसरार खान, नियाज अहमद, निरंजन सिंह कुशवाहा, कलिंदर यादव, संजय कुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार यादव, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, संजीत यादव, दिलीप कुमार, चंदन वर्मा, कृपा शंकर यादव, सैयद मजहरुल हसन, रमेश चंद्र गुप्ता, चंदन सिंह यादव, आशीष कुमार गौड़, त्रिलोकीनाथ, रजनीश कुशवाहा, रवि देवगिरी, रीता सिंह, ज्योति सिंह, बिंदु देवी, अंगारा लाल, दिनेश कुमार, मनीष कुमार भारद्वाज, राजदेव प्रजापति एवं सुरेंद्र कुमार गुप्ता इत्यादि पत्रकार उपस्थित रहे।