भदौरा:भदौरा रेलवे संघर्ष समिति के तत्वाधान में भदौरा रेलवे स्टेशन के परिसर में ट्रेनों केठहराव को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से जनसाधारण एक्सप्रेस पटना कोटा एक्सप्रेस पंजाब मेल फरक्का एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई है यह सभी गाड़ियां कोरोना काल से पहले भदौरा रेलवे स्टेशन पर रुकती थी क्षेत्रीय आमजन ने इन ट्रेनों का पुनः ठहराव के लिए रेल मंत्री के अलावा मंडल रेल प्रबंधक दानापुर को भी ज्ञापन भेजा जा चुका है परंतु अभी तक रेलवे प्रशासन द्वारा निर्णय नहीं लिया गया है इस धरने को गति देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिमंडल दल भदौरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर क्षेत्रीय जनता के मांग का समर्थन करते हुए स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भदौरा स्टेशन इस क्षेत्र का मध्य स्टेशन है दूरस्थ गांव से लोग आकर यहां ट्रेन पकड़ते हैं जिनकी सुविधा को देखते हुए जिन ट्रेनों का यहां ठहराव खत्म किया गया है प्रशासन को जल्दी से जल्द ट्रेनों का ठहराव करना चाहिए यदि जनता के मांगों को अनदेखा करने पर कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय जनता के लिए बड़ा आंदोलन पर विचार करेगी
भदौरा रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा की 2 साल से रेल प्रबंधक को बार-बार पत्र लिखने के बावजूद भी आम जनता की मांगों को ठुकरा दिया जाता है इसको लेकर के हम निश्चत कालीन धरने पर बैठे हैं यदि जनता की मांग रेल प्रशासन द्वारा ठुकराया जाता है तो प्रत्येक दलों के साथ क्षेत्रीय जनता के माध्यम से बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि इन ट्रेनों का ठहराव कॅरोना काल से पहले था तो प्रबंधन समिति को उसका पुनः ठहराव देने में क्या दिक्कत है यह समझ से परे है रेल का विस्तार आमजन के लिए होता है और आमजन की मांग ठुकरा कर रेल प्रशासन अच्छा नहीं कर रहा है हम इस धरने का संकेतीक समर्थन करने आए हैं यदि आवश्यकता पड़ी इस क्षेत्र की जनता के न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार
नगर पालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष हामिद अली ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग सही है कोरोना के बाद बिजनेस आमदनी बड़ी है जिससे और भी ट्रैन की मांग होनी चाहिए जबकि पहले वाली ट्रेन के ठहराव को ही समाप्त कर दिया गया है इस आंदोलन में हम लोग पूरी तरह से आमजन के साथ हैं
कांग्रेस के प्रतिमंडल दल में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में डॉक्टर जनक कुशवाहा हामिद अली सुदामा यादव डॉ राजेश शर्मा अनीस अहमद राजेश विश्वकर्मा चंद्रिका सिंह श्याम नारायण कुशवाहा सुशील कुमार सुशील कुमार सिंह विजय शंकर पांडे सम्मिलित रहे
धरने को संबोधित करने वाले में मुख्य रूप से शक्ति सिंह मेराज अहमद दीपक कुमार संतोष सिंह प्रवीण सिंह हृदय गुप्ता मुन्ना जी शंकर जायसवाल लालदेव कुशवाहा मुस्ताक सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित थे