गाजीपुर/हैदरगंज : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सुरेन्द्र कुशवाहा के पैतृक गांव हैदरगंज पहुच कर परिवार से मिले ।शहीद के पार्थिव शरीर के साथ प्रशासन की लापरवाही का मुद्दा उठा । मंत्री ने माना की प्रशासन से भारी चूक हुई।शहीद के इस अपमान के लिए प्रशासन पर कठोर कार्यवाही कि जाएगी । ग्रामीण कहते कहते रो पड़े। की प्रशासन की ऐसी लापरवाही कभी नही देखी ।यह एक सैनिक के पार्थिव शरीर के सम्मान के साथ दुर्व्यवहार अशोभनीय है । सहीद के भाई सुनील कुशवाहा आप बीती सुनाते हुए रो पड़े ।उन्होंने बताया कि जिस दिन मेरे भाई का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुचा तो प्रशासन की भूमिका देखकर दंग रह गया ।हजारो की संख्या में भीड़ थी । परन्तु प्रशासन की उपस्थित न होने से भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल था ।शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों मे धक्का मुक्की होने लगी।कई लोग घायल हो गए प्रशासन हमेशा गुमराह करती रही।उपजिलाधिकारी के वादे हवाहवाई साबित हुआ शहीद परिवार के लिए नहीं मिला सरकार से कोई आश्वासन।शहीद परिवार से बात चीत में शहीद परिवार का छलका दर्द बात चीत में शहीद के पिता सत्यदेव कुशवाहा, माता सोमारी देवी कुशवाहा, भाई सुनील कुशवाहा, शहीद की पत्नी गीतांजलि कुशवाहा ,शहीद के बच्चे संजीव कुशवाहा8वर्ष ,सिद्धार्थ कुशवाहा-3वर्ष सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।