गाजीपुर:भाजपा नेता व शंभू नारायण महाविद्यालय, हरहरी के संरक्षक आशुतोष कुमार चतुर्वेदी”पिंटू चौबे” की माता सुमित्रा देवी का निधन

गाजीपुर।भाजपा नेता व शंभू नारायण महाविद्यालय, हरहरी के संरक्षक आशुतोष कुमार चतुर्वेदी”पिंटू चौबे” की माता सुमित्रा देवी उम्र (75) का रविवार की सुबह निधन हो गया।सुमित्रा देवी काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी, उनका इलाज वाराणसी में चल रहा था,आज सुबह अचानक तबियत खराब होने पर परिजन आनन फानन में इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे तभी अचानक बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।सुमित्रा देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है, पति राजेंद्र चौबे पूर्व में पचोतर नेशनल इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद से 2019 में सेवानिवृत्त हो चुके है।सुमित्रा देवी के दो पुत्र,एक पुत्री है।
निधन की खबर सुन हर कोई शोक संतृप्त परिवार को संवेदना प्रकट करने पहुंच रहा है। दाह संस्कार सोमवार की सुबह 10 बजे गाजीपुर स्तिथ श्मशान घाट पर किया जाएगा।