ग़ाज़ीपुर/बरही: गोवंश के घायल होने पर इलाज के लिए परेशान हुए ग्रामीण

गाजीपुर: मरदह थाना क्षेत्र के बरही बाजार में रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल पशु के इलाज और सड़क पर सैकड़ो की संख्या में बैठे गोवंश पशुओं की व्यवस्था के लिए रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एनएच-29 पर बॉस-बल्ली रखकर जाम कर दिया।जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक घण्टे बाद 10 बजे पहुचीं मरदह पुलिस ने लोगों को खदेड़कर जाम हटवाया और पशु विभाग के स्वास्थ टीम को बुलाकर घायल पशुओं का इलाज कराया गया ।

गौरतलब है की आवारा पशुओं से किसान परेशान तो है लेकिन इससे यातायात भी बेहाल होता है। लेकिन सवाल यहां सबसे बड़ा है की इन आवारा पशुओं के लिए जिम्मेदार कौन है ? सीधा सा जवाब है वे लोग जो सिर्फ दूध के लिए जानवर पालते हैं और दूध न मिलने की स्थति में जानवर को घर से बाहर भटकने के लिए छोड़ देते हैं। हर हाल में ऐसे मालिकों पर कार्यवाही होनी चाहिए ।