गाजीपुर।
यूपी के जिला गाजीपुर में एक बार फिर सिंह लाइफ केयर हास्पिटल सुर्ख़ियों में है. यहां के एक कर्मचारी की गलत हरकत को लेकर अस्पताल पुरे जिले में चर्चा का विषय बना। बीते दिन सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के जमानियां मोड़ के पास , स्थित सिंह लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती , अंधऊ गाव की एक महिला के परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया । यहां अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मचारी के खिलाफ पीड़िता के परिजन कार्रवाई की मांग करने लगे। यहां मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया ।
बता दें की वर्तमान में धारा 144 जनपद में लगी हुई है, लेकिन इसके बाद भी सुबह करीब नौ बजे, कई लोग मामले के बाद गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर पहुंचे और सड़क को जाम कर नारेबाजी करने लगे। जाम होते ही मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जाम कर रहे लोगों का आरोप था, कि दो दिन पूर्व सिंह लाइफ केयर हास्पिटल में भर्ती एक महिला के साथ अस्पताल के कर्मचारी ने अभद्रता की है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जाम की जानकारी होते ही आला अफसर मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रात में ही सदर सीओ ओजस्वी चावला को अस्पताल भेजा गया था। उन्होंने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा, लेकिन उसमें बहुत स्पष्ट रूप से कोई चीज नहीं दिखाई दी। फिर भी पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहा कि चक्का जाम कर लोगों ने धारा-144 का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।