गाज़ीपुर: आग लगने से सारा सामान जल कर खाक हो गया

आज नसरतपुर में आग लगने से एक गरीब परिवार का आशियाना जल कर खाक होगया
नसरतपुर निवासी धर्मेंद्र बस्फोर उर्मिला बस्फोर मुन्नी ,पवन ,सोनम ,अपने परिवार के साथ चंचल तिवारी के खेत मे धान की कटाई कर रहे थे तभी अचानक धर्मेंद्र बस्फोर की झोपड़ी में आग लग गयी । जब आग लगी उस वक्त धर्मेन्द्र बस्फोर की अंधी मां उर्मिला बस्फोर व पांच महीने का अबोध बच्चा झोपड़ी में मौजूद थे । जब आग लगी उस वक्त 100 मीटर की दूरी पर विशाल वस्फोर खेल रहा था । विशाल ने अदम्य साहस से झोपड़ी में सो रहे अबोध बच्चा को लपटों से बाहर निकाला लेकिन पिजरे में बधे खरगोश व मुर्गा को नही बचाया जा सका । पिजरे में ही ख़रगोश जल कर खाक होगया
झोपड़ी में आग लगने से खाद्य सामग्री व 10000 हजार रुपये सहीत सारा सामान जल कर खाक हो गया । दुर्घटना की सूचना मिलते ही बौद्ध कल्याण कारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार मौर्य व सचिव संतोष गुप्ता मौके पर पहुच कर परिवार को दो कंबल व चंचल तिवारी के परिवार के तरफ से बच्चों के लिए कपड़े व महिलाओं के लिए साड़ी व खाद्यय सामग्री उप्लब्ध कराई गई ।