गाज़ियाबाद:राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सुरक्षा एवं संरक्षा विषयक जनपद स्तरीय सन्दर्भदाता प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन जनपद गाजियाबाद में हुआ

नई शिक्षा नीति के क्रियान्वय हेतु अध्यनरत बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षा देने हेतु प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण में गाज़ियाबाद में 29 मार्च से 1 अप्रैल तक चला जिसमें मैनपुरी का प्रतिनिधित्व चार सदस्यीय टीम प्रवक्ता डाइट श्री संजीव कुमार गौतम , कंपोजिट विद्यालय नगला इंद्र के प्रधानाध्यापक हरिकृष्ण मौर्य , उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग के महेंद्र प्रताप सिंह व प्राथमिक विद्यालय जाफर पुर बरनाहल की मालती द्वारा प्रतिभाग किया ।

गाजियाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटी टीम द्वारा अब डाइट मैनपुरी पर ब्लॉक हेतु संदर्भदाता को प्रशिक्षण देगी, जो कि ब्लॉक पर शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देंगे , जिससे अध्यनरत बच्चे लाभान्वित होंगे । यह प्रशिक्षण बच्चों को सड़क सम्बन्धी नियमों जानकारी के साथ बुलिंग , फिशिंग , हैकिंग , साइवर सुरक्षा क्षेत्र में जानकारी प्रदान करेंगे जिससे सामुदायिक सहयोग व जागरूकता भी होगी और सभी को अनहोनी व नुकसानों से जानकारी होने से बचाया जा सकेगा ।

समापन समारोह में मैनपुरी टीम को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ गाज़ियाबाद के प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह व सचिन कसाना वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट द्वारा सुंदर दीप कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड इनफार्मेशन डासना गाजियाबाद की उपस्थिति में सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर 20 जनपद के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया व उपस्थित रहे ।