जर्मनी की हेल्थ एजेंसी ने सोमवार को यूके, पुर्तगाल और भारत के यात्रियों पर से प्रतिबंध हटा लिया है। कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित तीनों ही देशों के यात्रियों पर लगे प्रतबिंध को जर्मनी ने खत्म कर दिया है। जर्मनी की इस घोषणा के बाद तीनों ही देश के यात्री अब जर्मनी की यात्रा कर सकते हैं। दरअसल भारत और यूके में कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा काफी खतरनाक है, जिसने बड़ी संख्या में लोगों की जान ले ली। ब्रिटेन की बात करें तो यहां लगातार इस वैरिएंट के नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत की बात करें तो दूसरी लहर की तुलना में अब यहां कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं और रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या तकरीबन 40 हजार तक पहुंच गई है।