जनरल मुनीर नहीं चाहते मैं सत्ता में वापसी करूं : इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर आर्मी चीफ जनरल मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को खान ने दो इंटरव्यू दिए। 9 मई को हुई हिंसा को गलत ठहराने से परहेज करते रहे। कहा- ये मेरी गिरफ्तारी का रिएक्शन था।
आर्मी चीफ जनरल मुनीर नहीं चाहते कि मैं फिर प्रधानमंत्री बनूं। इतना ही नहीं, कुछ लोग मेरे कत्ल की साजिश रच रहे हैं। हो सकता है, मंगलवार को मुझे फिर गिरफ्तार कर लिया जाए। खान ने कहा- यह आरोप सरासर गलत हैं कि 2019 में मेरे कहने पर वर्तमान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को ISI चीफ की पोस्ट से हटाया गया था।
इमरान ने ये नहीं बताया कि फिर आसिम को ISI के चीफ की पोस्ट से क्यों हटाया गया था। इसकी वजह यह है कि उनको हटाने का फैसला तो खुद इमरान ने ही किया था। कहा ये जाता है कि जनरल मुनीर ने उस वक्त इमरान को उनकी पत्नी बुशरा बीबी के करप्शन से जुड़े कई सबूत सौंप दिए थे और कहा था कि वो बुशरा और उनकी दोस्त फराह गोगी पर लगाम लगाएं।
खास बात यह है कि बुशरा और फराह गोगी उस अल कादिर ट्रस्ट केस में आरोपी हैं, जिसमें इमरान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद पाकिस्तान सुलग उठा था। पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक हिंसा में 8 लोग मारे गए थे। इमरान का आरोप है कि कुल 40 लोगों की मौत हुई थी।
इमरान ने इंटरव्यू में आसिम मुनीर को हटाने के आरोप से इनकार किया तो हुकूमत की मिनिस्टर मरियम औरंगजेब ने फौरन सोशल मीडिया पर उनसे पूछा- खान साहब ये बताएं कि अगर मुनीर को ISI चीफ के पद से बुशरा बीबी के कहने पर नहीं हटाया गया था तो फिर और क्या वजह थी?
इमरान का आरोप है कि उन्हें फौज से टकराने का खामियाज भुगतना पड़ रहा है।
इमरान खान ने एक सवाल के जवाब में कहा- मैं पाकिस्तान का सबसे पॉपुलर लीडर हूं। इसके बावजूद आर्मी चीफ नहीं चाहते कि मैं फिर से प्रधानमंत्री बनूं और मेरी पार्टी सत्ता में वापसी करे। आखिर क्यों? इसका जवाब क्यों नहीं दिया जाता, जबकि पाकिस्तान में तो जम्हूरियत यानी लोकतंत्र है।
खान ने कहा- मैं आज तक नहीं समझ पाया कि आखिर जनरल मुनीर को मुझसे दिक्कत क्या है। मैंने आज तक उनके खिलाफ कुछ नहीं किया। मैं तो अपनी फौज की दिल से इज्जत करता हूं, लेकिन अगर वो मुझसे नाराज हैं तो इसकी वजह भी वही जानते होंगे।
एक सवाल के जवाब में खान ने कहा- कोई बताएगा कि मेरे खिलाफ 150 केस कैसे बन गए। 9 मई की हिंसा के बाद मेरी पार्टी की टॉप लीडरशिप और 10 हजार वर्कर्स को गिरफ्तार क्यों किया गया।
गिरफ्तारी का खतरा
इमरान ने दावा किया कि मंगलवार को जब वो अदालत में पेशी के लिए जाएंगे तो उन्हें किसी न किसी केस में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खान ने कहा- पाकिस्तान में हर वो कदम उठाया जा रहा है जो डेमोक्रेसी को खत्म कर सकता है।

एक सवाल के जवाब में खान ने कहा- अब तक जो हम देख रहे हैं, वो लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश नहीं तो और क्या है। मैं तो लोगों के लिए सड़कों पर निकलने के लिए तैयार हूं। मेरे दौर में मुल्क की इकोनॉमी जितनी बेहतर थी, आज उतनी ही खराब है। पता नहीं हमारी आर्मी क्या चाहती है, क्योंकि उसकी मर्जी के बिना तो पाकिस्तान में कुछ हो ही नहीं सकता।
सरकार के मुताबिक खान जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने लैंड माफिया मलिक रियाज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया। लंदन में उसके 40 अरब जब्त कराए। बाद में ये पैसा ब्रिटेन सरकार ने पाकिस्तान को सौंप दिया। इमरान ने यह जानकारी कैबिनेट को भी नहीं दी।
आरोप है कि यह पैसा एक सीक्रेट अकाउंट के जरिए इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के खाते में ट्रांसफर कराई गई। कुल मिलाकर यह घोटाला 60 अरब पाकिस्तानी रुपए का है।
इसके बाद इमरान ने अल कादिर ट्रस्ट बनाया। इसने मजहबी तालीम देने के लिए अल कादिर यूनिवर्सिटी बनाई। इसके लिए अरबों रुपए की जमीन मलिक रियाज ने दी। बुशरा बीबी को डायमंड रिंग भी गिफ्ट की। बदले में रियाज के तमाम केस खत्म कर दिए गए। उसे करोड़ों रुपए के सरकारी ठेके भी मिले।
होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने कहा- 60 अरब रुपए की चपत सरकारी खजाने को लगी। 13 महीने में एक बार भी इमरान या बुशरा पूछताछ के लिए नहीं आए। 4 साल बाद भी इस यूनिवर्सिटी में 32 स्टूडेंट्स ही हैं।

तस्वीर बुशरा की खास दोस्त फराह गोगी की है। जिस दिन इमरान की सरकार गिरी उसी दिन फराह मुल्क से फरार हो गईं। उन पर पाकिस्तान में कई केस दर्ज हैं।
ऑडियो टेप लीक होने से स्कैम का खुलासा हुआलीक हुआ ये वीडियो 2 मिनट 17 सेकेंड का था। इसमें रियाज और अम्बर बुशरा से लेनदेन और किसी फाइल को निपटाने की बातचीत कर रहे थे। इसमें अम्बर पिता को बताती हैं कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी 5 कैरेट हीरे की अंगूठी मांग रही हैं। इसके बदले वो इमरान से रियाज को ठेके दिलवा देंगीं और उनके खिलाफ केस भी खत्म करा देंगीं।
लीक हुए टेप में जो बातचीत थी, उसके मुताबिक अम्बर अपने पिता से कहती हैं- मेरी फराह गोगी से बातचीत हो गई है। वो कह रही हैं कि बुशरा बीबी को 3 नहीं बल्कि 5 कैरेट का डायमंड चाहिए। रिंग वो खुद बनवा लेंगीं, लेकिन उसका पेमेंट हमें करना होगा। बुशरा और फराह ने खान साहब से बात कर ली है। वो फौरन ठेके की सारी फाइलें ओके करा देंगे। इस पर मलिक रियाज कहता है- कोई दिक्कत नहीं। 5 कैरेट का डायमंड भेज देते हैं। माना जाता है कि ठेकों की यह सौदेबाजी अल कादिर यूनिवर्सिटी की जमीन लेने के बाद हुई।