राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान पहुंचेगी। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पायलट को कैसे CM बना सकते हैं। उनके पास 10 विधायक भी नहीं हैं। जिसने बगावत की हो और जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं।
गहलोत के बयान का जवाब देते हुए पायलट ने कहा कि वे पहले भी मुझे नाकारा, निकम्मा और गद्दार कह चुके हैं, उन्होंने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के अनुभवी नेता हैं, उन्हें इतना असुरक्षित नहीं होना चाहिए। हम आज किसी पद पर है, तो जरूरी नहीं है कि हमेशा रहे। पता नहीं कौन CM को ऐसी सलाह दे रहा है।
वहीं प्रियंका गांधी के नजदीकी कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा- गहलोत का बयान पायलट के खिलाफ नहीं कांग्रेस लीडरशिप और पार्टी सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने सीधे तौर पर गांधी परिवार को चैलेंज किया है। कृष्णम ने कहा कि गहलोत जी बड़ा दिल दिखाते हुए कुर्सी छोड़ दें। कृष्णम ने 12 नवंबर को दावा किया था कि राजस्थान में जल्द CM बदलने वाला है।