केएल राहुल पर बोले गौतम गंभीर, बताया मिलने चाहिए मौके या किया जाए बाहर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल में भारतीय टीम एक और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का समर्थन किया है. कुछ दिन पहले वो इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवेन में भी बदलाव करने का सुझाव दे रहे थे. आज वो राहुल के बचाव में उतर गये हैं.

दरअसल केएल राहुल अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वो बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और 4 मैचों में क्रमशः 1, 0, 0 और 14 रन ही बन सके. जिसकी वजह से उन्हें पांचवें टी20 में खेलने का मौका नहीं दिया गया.

एक क्रिकेट वेबसाइट को साक्षात्कार देते समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘मानते हैं कि केएल राहुल इस वक्त अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. वो बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे. लेकिन, यह नहीं भूलना चाहिए कि वो कई बार टीम को जीत दिला चुके हैं.

राहुल की जगह टी नटराजन को शामिल कर 6 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना एक अच्छा फैसला था. जिसका टीम को फायदा भी मिला और वो सीरीज जीतने में कामयाब हुए. अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए जिससे वो अपनी खोई हुई फॉर्म फिर से पा सकें.’

पूर्व सलामी बल्लेबाज और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘किसी भी आउट ऑफ़ फॉर्म खिलाड़ी को फॉर्म से फॉर्म में वापस लाने का एक ही तरीका है कि उसे और भी मौके दिए जाएं, क्योंकि बेंच पर बैठे-बैठे खिलाड़ी और ख़राब हो जाता है.’

चार टी20 मैचों में सिर्फ 15 रन बनाने वाले राहुल के लिए गंभीर ने और भी कहा कि कप्तान कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी राहुल का बचाव करते हुए कहा था कि वो टीम के बहुत उपयोगी खिलाड़ी हैं.

भारत की टीम जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी तब राहुल का बल्ले काफी चल था. उन्होंने एक मैच में 30, दूसरे मैच में 51 रन बनाये थे. हालांकि एक मैच में वो दुर्भाग्यवश जीरो पर आउट हो गये थे. यही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला बहुत बोला था. उस सीरीज में राहुल ने 224 रन बनाए थे.

उस वक्त एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे राहुल. यही नहीं पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा (670) रन भी उनके बल्ले से ही निकले. गौतम का कहना है कि ऐसे बल्लेबाज को और मौके मिलने चाहिए.