गौतमबुद्ध नगर, YEIDA ग्रेटर नोएडा : पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक बनेगा कॉरिडोर

गौतमबुद्ध नगर, YEIDA ग्रेटर नोएडा : पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक बनेगा कॉरिडोर- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी को लेकर सोमवार को यानी कि आज लखनऊ में एक बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में डीपीआर अंतिम मुहर लग जाएगी। इसमें शासन के उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारी लखनऊ पहले ही पहुंच चुके हैं। शासन की अंतिम मुहर लगने के बाद रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकालकर विकासकर्ता कंपनी का चयन किया जाएगा।
इस पॉड टैक्सी रूट ने 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। कुल मिलाकर इस प्रोजेक्ट पर 641.53 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस कॉरिडोर की लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी।

पॉड टैक्सी स्टेशनों के नाम –

  • सेक्टर-29
  • हैंडीक्राफ्ट पार्क
  • एमएसएमई पार्क
  • अपैरल पार्क
  • सेक्टर 32
  • सेक्टर 33
  • ट्वाय पार्क
  • सेक्टर-21

One Thought to “गौतमबुद्ध नगर, YEIDA ग्रेटर नोएडा : पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक बनेगा कॉरिडोर”

  1. Sanjay Singh

    बहुत अच्छा प्रोजेक्ट

Comments are closed.