गौतमबुद्ध नगर : लॉन्च करने वाली है यमुना अथॉरिटी होटलों और इंडस्ट्री के लिए प्लॉट स्कीम
यमुना अथॉरिटी YEIDA जल्दी ही इन प्रॉजेक्ट के लिए प्लाट स्कीम निकालने जा रही है। स्कीम निकलने के लिए जरूरी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इसके लिए ब्रोशर भी छापे जाएंगे। यह स्कीम ऑनलाइन लॉन्च होगी। मिक्स लैंड यूज स्कीम में दस-दस एकड़ के प्लॉट होंगे। इसमें इंडस्ट्री लगाने, वर्कर का घर बनाने और वाणिज्यिक सुविधाएं विकसित करने की छूट दी जाएगी।
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होटल के निर्माण के लिए स्कीम लाई जा रही है। इनमें तीन तरह के होटल होंगे। इनमें थ्री स्टार, फोर स्टार और फाईव स्टार होटल की स्कीम शामिल है। दरअसल, जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले अथॉरिटी वहां हवाई यात्रियों के लिए सुविधाएं विकसित करना चाहती है। साथ ही प्राधिकरण एकबार फिर औद्योगिक भूखंडों के योजना लेकर आ रही है। इन दोनों स्कीम में भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा।
अप्रैल, 2024 से हवाई जहाज भरेंगे उड़ान
मिली जानकारी के मुताबिक 30 नंवबर, 2023 तक रन-वे का काम पूरा हो जाएगा। 15 दिसंबर, 2024 तक टर्मिनल बिल्डिंग में बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी। रन-वे और टर्मिनल का काम पूरा हो जाने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रन-वे पर हवाई जहाजों का ट्रायल शुरू हो जाएगा। 01 अप्रैल, 2024 से हवाई जहाज देश-विदेश के लिए उड़ान भरना शुरू करेंगे।
निर्माण चलते एक साल बीता
जेवर के पास एयरपोर्ट का निर्माण 30 सितंबर 2021 को शुरू हुआ था। टर्मिनल के बाहरी कोर्ट की सीढ़ियों में वाराणसी और हरिद्वार के नामी घाटों की झलक दिखाई देगी। टर्मिनल भवन को इस तरह से बनाया जाएगा कि धूप टर्मिनल के अंदर तक पहुंचेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में फिलहाल दो टर्मिनल बनेंगे। जिनमें एक टर्मिनल से हर साल 30 मिलियन यात्री प्रवेश करेंगे। टर्मिनल-2 से हर साल 40 मिलियन यात्री आवागमन करेंगे। इन दोनों टर्मिनल को इस तरह से बनाया जा रहा है कि आपस में जुड़ जाएं। जब से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण ने रफ्तार पकड़ी हैं तब से निर्माण कार्य समय से पहले पूरा होने की उम्मीद जग गई है।
सीएम ने कहा- निर्माण तेज करें
पिछले महीने योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट साइट का दौरा किया था। उन्होंने काम में और तेजी लाने का आदेश दिया था। कार्गो और डोमेस्टिक उड़ानें जल्दी शुरू हो जाएंगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 6 गांवों की जमीन पर 1,334 हेक्टयर में बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट की जमीन पर बाउंड्रीवॉल का कार्य पूरा हो गया है। अंदर के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। पांच हजार से अधिक वर्कर एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं। मशीनों की संख्या बढ़ाई गई हैं।