गौतमबुद्ध नगर: यूपी रेरा का नोटिस जारी, शहर के बिल्डरों पर जल्द हो सकती है सख्त कार्यवाही

गौतमबुद्ध नगर: यूपी रेरा का नोटिस जारी, शहर के बिल्डरों पर जल्द हो सकती है सख्त कार्यवाही- रेरा में अपनी अर्जी लगाने वाले पीड़ितों का कहना है कि उनके मामले में अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। हजारों मामले ऐसे हैं, जिनमें रेरा ने बिल्डर के खिलाफ आरसी जारी कर चुका है, लेकिन अभी तक उन आरसी की वसूली नहीं हो पायी है। ये आरसी जिला प्रशासन के पास लंबित पड़ी हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने हाईकोर्ट में भी अपील की है।

यूपी रेरा ने सुनवाई में शामिल न होने वाले बिल्डर पर सख्त रवैया अपनाया है। रेरा की ओर से 46 मामलों की सुनवाई में ऐसे बिल्डरों को नोटिस जारी किए गए हैं।

नोटिस में रेरा ने कहा है कि इन मामले में 29, 30 दिसंबर और 2, 3, 4, 5 और 12 जनवरी को सुनवाई होनी है। इस सुनवाई में बिल्डर अपना पक्ष रखने के लिए शामिल हों, वे ऑनलाइन भी सुनवाई में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें सुनवाई से दो दिन पहले लिंक भेजा जाएगा। यदि वे सुनवाई में शामिल नहीं होते हैं तो रेरा द्वारा एक पक्षीय सुनवाई करते हुए फैसला सुना दिया जाएगा। रेरा के सख्त रुख से बिल्डर समूह की बेचैनी बढ़ गई है।

बिल्डरों के खिलाफ नोटिस की लिस्ट-

  1. सुपरटेक रियलटर्स
  2. अजनारा रियलटेक
  3. थ्रीसी प्रॉपर्टीज
  4. इन्वेस्टर क्लीनिक इंफ्राटेक
  5. लॉ रेसीडेंसिया डेलवलपर्स
  6. पंचशील बिल्डटेक आईडिटा बिल्डर्स
  7. उत्तम स्टील एंड एसोसिएटस
  8. क्लाउड-9 प्रोजेक्टस
  9. एसपी साई आईटी
  10. सत्या होम्स
  11. अर्थ होम्स
  12. ईगल टेक्नो इंफ्रा पार्क
  13. महावीर हनुमान डेवलपर्स
  14. मलिहा रियलटर्स
  15. मार्ट प्रमोटर्स
  16. प्रगति एटवरटाइजिंग मार्केटिंग
  17. पीएसए इम्पैक्स
  18. रोज बैरी डेवलपर्स
  19. शिप्रा इस्टेट लिमिटेड एंड जयकृष्ण स्टेट्स
  20. ओपुलनट इंफ्रा डेवलपर्स
  21. ओम रियलटी
  22. एसडीएस इंफ्रास्ट्रक्चर्स
  23. श्रेया डेवलपर्स
  24. पटेल एडवांस जेवी
  25. एसेंट बिल्डटेक
  26. बीपीटीपी
  27. हरमन प्रॉपर्टी
  28. विजटाउन प्लानर्स
  29. जारस डेक्सपर्स
  30. बीसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर्स आदि