गौतमबुद्ध नगर: किसानों की मांग पर दनकौर बाईपास पर लगी मुहर- किसान एकता संघ ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसका नेतृत्व किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने किया। इस दौरान संगठन के किसान नेता मौजूद रहे। किसानों की मांग पर दनकौर बाईपास की स्वीकृति दे दी गई और जल्द बाईपास का निर्माण प्राधिकरण करवायेगा।
जिलाध्यक्ष किसान नेता अरविन्द के मुताबिक यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह, एसीईओ रविंदर सिंह, एसीई मॉनिका रानी, ओएडी शैलेंद्र सिंह, ओएडी मेहराम सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम के विकास हेतु पुस्तकालय, रोड लाइट, खेलकूद ग्राउण्ड, सफाई कर्मचारी की व्यवस्था, शमशान घाट और अन्य विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई है। बैठक में सोरन प्रधान, रमेश कसाना, श्रीकृष्ण बैसला, वनिश प्रधा,न सुरेश नंबरदार, बृजेश नवादा, बेगराज नागर, शहदेव भाटीचोटीवाले, राम मेहर प्रधान, दुर्गेश शर्मा, वले नागर, सुरेश नागर सहित आदि मौजूद रहे।