गौतमबुद्ध नगर: शासनादेश पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी दिसंबर में सिडनी और सिंगापुर जायेगीं, लाएंगी हजारों करोड़ों रुपए का निवेश- शाशन के आदेश 09 दिसंबर से 19 दिसम्बर तक प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी सिडनी और सिंगापुर में रहेंगी। दरअसल, फरवरी 2023 में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने वाला है। जिसमें करीब एक लाख करोड़ रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश में करने का लक्ष्य रखा गया है। उसको लेकर उत्तर प्रदेश के सभी अधिकारी विदेश दौरे पर जाएंगे और वहां पर नोएडा शहर में निवेश करने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
लक्ष्य रखा गया है कि नोएडा में लगभग 60 हजार करोड़ और ग्रेटर नोएडा में भी लगभग 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश आए।
इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पर दोनों प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी विदेश दौरे पर जाएंगी।औऱ यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह भी विदेश दौरे पर जाएंगे। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भी लगभग 60 हजार करोड रुपए का निवेश का लक्ष्य रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने के बाद गौतमबुद्ध नगर निवेशकों के लिए पहली पसंद बना है।