गौतमबुद्ध नगर: YEIDA द्वारा शासन को भेजा प्रस्ताव, नोएडा एयरपोर्ट के पास बने जिले का सबसे बड़ा साइबर क्राइम थाना- जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जिले का सबसे बड़ा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए यमुना अथॉरिटी 3500 वर्ग मीटर जमीन अलॉट करने जा रही है। यह साइबर क्राइम कोतवाली नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनाई जाएगी। यमुना अथॉरिटी साईबर कोतवाली के निर्माण के लिए जमीन से लेकर निर्माण कार्य कराने के लिए तैयारी कर रही है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनने का प्रस्ताव यमुना अथॉरिटी की ओर से शासन के पास भेजा गया है। यहाँ पर साइबर क्राइम से संबंधित सभी समस्याओं का हल होगा। एक ही छत के तले साइबर क्राइम से जुड़े पुलिस कर्मचारी तैनात होंगे। साइबर क्राइम से संबंधित सभी सुविधाए उपलब्ध होगी। जिले में सबसे अधिक साइबर क्राइम से संबंधित अपराध दिन पर दिन बढ़ रहे हैं।