गौतमबुद्ध नगर, नोएडा : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन तेज, अवैध दुकानों को तोड़ा – अधिकारियों ने बताया कि इन दुकानों के शटर पहले ही तोड़ दिए थे, अब दीवारों को गिरा दिया गया। नियोजन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक बीएस निगम ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी काफी बार प्राधिकरण के अफसरों के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लिया है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर ने प्राधिकरण से मंजूर नक्शे के विपरीत जाकर ई ब्लॉक में करीब 10 दुकानें बना ली थीं। शिकायत मिलने पर ही प्राधिकरण ने बिल्डर को नोटिस जारी कर स्वत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। कई नोटिस के बाद भी बिल्डर ने कुछ नहीं किया। ऐसे में बुधवार को प्राधिकरण के सिविल और नियोजन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई की।
नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-76 एम्स गार्डेनिया सोसाइटी में बुधवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। यहां पर 10 अवैध दुकानों की दीवारों को तोड़ा। इस दौरान प्राधिकरण की टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली थी।