गौतमबुद्ध नगर: नोएडा प्राधिकरण लगाएगा बोर्ड, 01 दिसंबर से नोएडा में फ्री पार्किंग

गौतमबुद्ध नगर: नोएडा प्राधिकरण लगाएगा बोर्ड, 01 दिसंबर से नोएडा में फ्री पार्किंग- नोएडा की सड़कों पर करीब 58 जगह बनी पार्किंग में गुरुवार से लोगों को पैसे नहीं देने पड़ेंगे। यहां मुफ्त में वाहन खड़े कर सकेंगे। इसकी वजह यह है कि यहां जिन ठेकेदारों के पास पार्किंग का ठेका था, वह बुधवार को समाप्त हो गया। अब नए ठेके होने तक पार्किंग की व्यवस्था मुफ्त रहेगी। अगर कहीं पर पार्किंग शुल्क वसूला जाता हुआ मिला तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ प्राधिकरण एफआईआर दर्ज कराएगा।
यहाँ होगे मुफ्त पार्किंग स्थल
सेक्टर-25 स्पाइस मॉल, सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ब्रह्मपुत्रा मार्केट, शाॅप्रिक्स मॉल सेक्टर-61, सेक्टर-32 में लाॅजिक्स मॉल के सामने और किनारे प्लॉट में, सेक्टर-33 में एआरटीओ ऑफिस प्लॉट एरिया और पीछे की तरफ, सेक्टर-54 में एचसीएल के सामने, सेक्टर-142 में एडवंट बिल्डिंग के सामने, सेक्टर-124 और 125 के बीच, सेक्टर-63 में हल्दीराम और महिंद्रा शोरूम के सामने, सेक्टर-104 में हाजीपुर गांव के सामने, सेक्टर-41 में पेट्रोल पंप से शराब ठेके के बीच इसी तरह अन्य जगहें भी शामिल हैं।
नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से लोग मुफ्त में संबंधित पार्किंग में वाहन खड़े कर सकते हैं। इस संबंध में बोर्ड और पोस्टर भी लगवाए जाएंगे। नई कंपनियों के चयन के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। एक से डेढ़ महीने में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।