गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा में 45 औद्योगिक भूखंडों पर लग सकेंगे उद्योग, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर- आगामी फरवरी में ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की अगुवाई में प्राधिकरण इस समिट में अपनी अहम भागीदारी निभाने की कोशिशों में जुटा है। सीईओ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 45 औद्योगिक भूखंडों की योजना लांच कर दी गई है। इस योजना के जरिए कुल 48 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी।
इन 45 भूखंडों में से 3 भूखंड सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन में, सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन में 8 भूखंड, ईकोटेक छह बी में एक , ईकोटेक छह में 1 भूखंड और 32 प्लॉट सेक्टर ईकोटेक 11 में हैं। ये भूखंड 450 से लेकर 20315 वर्ग मीटर तक के हैं।
05 दिसंबर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर ब्रोशर डाउनलोड करने व पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर पंजीकरण कराने की सुविधा शुरू हो गई है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। पंजीकरण शुल्क, अर्नेस्ट मनी डिपोजिट और प्रोसेसिंग फीस 28 दिसंबर तक जमा की जा सकती है। इन भूखंडों के लिए SBI पोर्टल https://etender.sbi के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, डॉक्यूमेंट सबमिट करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर शाम पांच बजे तक है। इन भूखंडों पर एक माह में ही पजेशन मिल जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा औद्योगिक निवेश के केंद्र के रूप में उभरा है। उद्यमियों की मांग व जरूरत को देखते हुए स्कीम लांच कर दी गई है। तय समय में प्लॉट पर पजेशन दे दिए जाएंगे। अनुमान है इससे निवेश के साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।