गौतमबुद्ध नगर: शुरू हो सकता है ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो का काम NMRC के अफसर केंद्रीय मंत्रालय पहुंचे

इसी साल के अंतिम तक केंद्र सरकार ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे सकती है। दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो लाइन का प्रोजेक्ट एक कदम आगे बढ़ गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय में इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रस्तुतीकरण हुआ है। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों की ओर से यह प्रस्तुतीकरण दिया गया है। इस रूट के चलने से ग्रेनो वेस्ट की 100 से अधिक सोसाइटी के करीब 5 लाख लोगों को फायदा होगा।

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट की रूपरेखा और इसकी आर्थिक रूप से इसकी उपयोगिता के बारे में जाना है। अब वित्त मंत्रालय इस परियोजना को लेकर अपनी रिपोर्ट देगा। संबधित विभाग ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो के प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत करेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल के अमित तक केंद्र सरकार की तरफ से भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाएगी।

नोएडा-ग्रेनो वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो की यह लाइन सेक्टर-51 से शुरू होकर नॉलेज पार्क-5 तक जाएगी, लेकिन पहले चरण में सेक्टर-51 से शुरू होकर सेक्टर-2 ग्रेनो वेस्ट तक मेट्रो चलेगी। इसमें 5 स्टेशन होंगे। इनमें सेक्टर-122, 123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर-12 ईकोटेक और सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्टेशन हैं।