गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लॉन्च की 11 ग्रुप हाऊसिंग प्लॉट की योजना, बनेंगे 10 हजार फ्लैट, मिलेंगे 950 करोड़

गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लॉन्च की 11 ग्रुप हाऊसिंग प्लॉट की योजना, बनेंगे 10 हजार फ्लैट, मिलेंगे 950 करोड़- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में लगभग 10 हजार फ्लैट बनाने के लिए 11 बिल्डर भूखंडों की योजना लांच कर दी है। कंपनियां छह दिसंबर से इस स्कीम के ब्रोशर डाउनलोड कर सकती हैं। पंजीकरण करवाने की सुविधा शुरू हो गई है। इन 11 भूखंडों के आवंटन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को रिजर्व प्राइस के आधार पर लगभग 950 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। भूखंडों का आवंटन ई-ऑक्शन से हो रहा है। इन भूखंडों पर 10 हजार फ्लैट बनाने की विकास प्राधिकरण देगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्राधिकरण की तरफ से 11 बिल्डर भूखंडों की योजना लांच कर दी गई है। इस योजना के जरिए कुल 2.41 लाख वर्ग मीटर जमीन आवंटित की जाएगी। ये भूखंड शहर के सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए, जीटा वन, ईटा टू, सिग्मा थ्री, सेक्टर-36, ओमीक्रॉन वन ए, म्यू, सेक्टर-10 और सेक्टर-12 में स्थित हैं। ये भूखंड 10,120 वर्ग मीटर से लेकर 39,321 वर्ग मीटर एरिया तक के हैं।

06 दिसंबर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर ब्रोशर डाउनलोड करने व पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर पंजीकरण कराने की सुविधा शुरू हो गई है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। पंजीकरण शुल्क, अर्नेस्ट मनी डिपोजिट और प्रोसेसिंग फीस 27 दिसंबर तक जमा की जा सकती है। इन भूखंडों के लिए SBI पोर्टल https://etender.sbi के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
आवंटन होते ही इन भूखंडों पर पजेशन मिल जाएगा। सभी 11 भूखंडों पर करीब 10 हजार फ्लैट बन सकेंगे।
प्रथम बार अवशेष भूखंड पर टाइम एक्सटेंशन देने की सुविधा भी दी गई है। प्राधिकरण की सीईओ का कहना है कि एनसीआर में सबसे अधिक हरियाली ग्रेटर नोएडा में है। इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टीविटी के लिहाज से रहने योग्य अन्य शहरों के मुकाबले ग्रेटर नोएडा बहुत बेहतर विकल्प है।