गौतमबुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा: अडानी समूह नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास लाएगा परियोजना,1000 एकड़ मांगी जमीन,YEIDA ने सरकार को भेजा आवंटन का प्रस्ताव – इस समय देश के अग्रणी उद्योग समूह अदानी ग्रुप ने यमुना अथॉरिटी से 1,000 एकड़ जमीन की मांग की है। इस जमीन पर अदानी समूह एक यूनिवर्सिटी और लॉजिस्टिक्स हब का विकास करेगा। YEIDA ने भूमि आवंटन करने के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया है। उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह में राज्य सरकार इस भूमि आवंटन को मंजूरी दे ही देगी।
यमुना सिटी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास देश के सबसे बडे उद्योग समूह अडानी बड़ा निवेश करेगा। यह समूह यमुना अथॉरिटी एरिया में दो मेगा प्रॉजेक्ट लाएगा।
इस प्रोजेक्ट के 700 एकड़ एरिया में अडानी लॉजेस्टिक हब और 300 एकड़ एरिया में स्किल डिवलेपमेंट यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए जमीन आवंटन प्रक्रिया यमुना अथॉरिटी ने शुरू कर दी है। अथॉरिटी ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
अडानी समूह दोनों प्रॉजेक्ट में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। इसके साथ ही लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप् से रोजगार मिलने की संभावना है। अडानी ग्रुप की ओर से दो मेगा प्रॉजेक्ट के लिए जमीन अलॉट करने की मांग की गई है।