गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में एक बिल्डिंग में आग, पुलिस वालों ने जान पर खेलकर बचाई 50 लोगों की जान,मौके पर पहुंचे ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविशंकर

गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में एक बिल्डिंग में आग, पुलिस वालों ने जान पर खेलकर बचाई 50 लोगों की जान,मौके पर पहुंचे ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविशंकर- शनिवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही इसकी सूचना कमिश्नर ऑफिस को प्राप्त हुई, तभी गौतमबुद्ध नगर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविशंकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस वालों ने आग पर काबू पाकर लोगों को बाहर निकाला हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविशंकर ने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
शाहबेरी में दिन निकलते ही एक बड़ा हादसा हुआ है। शाहबेरी में स्थित अवैध बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त बिल्डिंग में काफी लोग मौजूद थे। घटना के बाद पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। लोगों ने किसी तरीके से अपनी जान बचाई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे के दौरान 50 लोग बिल्डिंग में फंस गए। मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम और बिसरख कोतवाली पुलिस टीम को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
रवि शंकर ने खुद इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया है। आगे उन्होंने कहा कि फायर बिग्रेड टीम और पुलिस टीम ने बहुत ही साहस और बहादुरी के साथ काम करते हुए आग की चपेट में आए लगभग 50 लोगों की जान बचाई और साथ ही पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों पर जांच की जा रही है।
बतादें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में कई अवैध बिल्डिंग बनी हुई हैं। यहां पर आए दिन बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं। इन बिल्डिंग में ना फायर एनओसी है और ना ही कोई लीगल दस्तावेज। अवैध शाहबेरी को बसाने वालों ने शहर के हजारों लोगों की जान खतरे में डाल रखी है।