गौतमबुद्ध नगर: महिला ISI एजेंट भारत-नेपाल बॉर्डर से अरेस्ट, नोएडा में किया बड़ा कांड खुफिया एजेंसी में मची खलबली

नोएडा से कल की सबसे बड़ी खबर सामने आयी है। भारत-नेपाल बॉर्डर से सुरक्षा एजेंसियों ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। खुफिया एजेंसियों का दावा है कि यह महिला पाकिस्तान की रहने वाली है और आईएसआई एजेंट है। जिसके बाद खुफिया एजेंसी के महकाने में हड़कंप मच गया है। खुफिया एजेंसी का दावा है कि महिला का नाम फरीदा मलिक है। वह चोरी-चुपके भारत में आई थी। सबसे पहले फरीदा मलिक को 2019 में उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तथाकथित महिला आईएसआई एजेंट भारत में कई लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुकी है। महिला ने बताया कि उसका नोएडा में कुछ सामान है। इसके बाद खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि महिला नोएडा आई होगी। इस मामले के बाद नोएडा पर निगरानी रखने वाली खुफिया एजेंसी में हड़कंप मच गया है। एक बार फिर खुफिया विभाग सवालों के घेरे में हैं।