गौतमबुद्ध नगर : ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रॉनिक और हाइब्रिड कारों पर कंपनियां दिखाएंगी जलवा, जानिए तारीख
नई साल 2023 में 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन किया जाएगा। यह ऑटो एक्सपो 3 साल बाद लग रहा है। इस बार ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रॉनिक और हाइब्रिड कारों पर फोकस रखा जाएगा। इसको लेकर देश-विदेश की सभी गाड़ियां कंपनी तैयारियों में जुट गई है। हुंडई, मारुति सुज़ुकी, महिंद्रा और टाटा गाड़ी कंपनियों में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक और हाइब्रिड गाड़ियों को लाने की होड़ लगी हुई है।
शुरू के दो दिन मीडिया और वीआईपी के लिए होंगे
बताया जा रहा है कि यह नामी कंपनियां एक्सपो मार्ट में 10 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक की रेंज की गाड़ियां ऑटो एक्स्पो में दिखाएंगी। इसको लेकर सभी गाड़ियों कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है। हमेशा ऑटो एक्सपो का आयोजन फरवरी के महीने में होता था, लेकिन इस बार जनवरी के महीने में ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। शुरुआत के 2 दिन यानी कि 13 और 14 जनवरी को मीडिया और वीआईपी के लिए खोला जाएगा। उसके बाद 15 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक 4 दिनों तक आम जनता के लिए ऑटो एक्सपो में गाड़ियों को दिखाया जाएगा।
कौन-कौन सी कंपनियां हिस्सा लेंगी?
कार और टू-व्हीलर्स के भारत में सबसे बड़े शो ऑटो एक्सपो के अगले साल के एडिशन, यानी ऑटो एक्सपो 2023 के पार्टिसिपेंट्स यानी, इसमें हिस्सा लेने वालों को लेकर जो नई खबर आ रही है, उसके मुताबिक लग्जरी कार बनाने वालीं कंपनियां बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और ऑडी की आगामी ऑटो एक्सपो में भागीदारी देखने को नहीं मिलेगी। इसके साथ ही फॉक्सवैगन, स्कोडा, निसान, रेनो और महिंद्रा जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी लोग अगले साल ऑटो एक्सपो में मिस कर सकते हैं। हालांकि, मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, एमजी मोटर इंडिया, टोयोटा, बीवाईडी जैसी कंपनियां अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को शोकेस करने के साथ ही ऑटो एक्सपो 2023 में जलवा बिखेरते दिखेंगे।