नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आशियाना बसाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा से आया है। नोएडा के सेक्टर-39 में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति से कहा कि वह उनको नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-20 में प्लॉट दिलवाएंगे। इसके लिए आरोपियों ने पीड़ित से 66 लाख रुपए भी ले लिए थे, लेकिन अब उसके साथ धोखा किया है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने नोएडा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट सुशील कुमार गुप्ता ने थाना सेक्टर-39 में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि सेक्टर-41 में रहने वाले रामसिंह अवाना, मीनाक्षी अवाना, सुनील अवाना और उज्जवल गौरसी ने यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-20 में स्थिति 500 मीटर के प्लाट को बेचने के लिए उसे सौदा किया। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने प्लॉट की एवज में 66 लाख रुपए उनसे ले लिया, लेकिन अब यह लोग प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।