ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रेमचंद ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले कार्तिक गांधी को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि मीडिया माध्यमों पर चल रही वीडियो फुटेज का संज्ञान लिया गया है। सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच करवाई गई। प्राधिकरण की टीम ने ला रेजिडेंशिया हाउसिंग सोसायटी में जाकर भौतिक सत्यापन किया है। जिसमें यह पुष्टि हुई है कि कार्तिक गांधी ने कुत्ता पाल रखा है। जिसने टावर नंबर-7 में रहने वाले बच्चे रुद्रांश श्रीवास्तव पुत्र शिवम प्रियदर्शी पर बुधवार की सुबह हमला कर दिया। कुत्ते ने यह हमला लिफ्ट में किया है। बच्चे को काट लिया। यह सब कार्तिक गांधी की असावधानी के कारण हुआ है।
डॉक्टर प्रेमचंद ने बताया कि कार्तिक गांधी पर ₹10,000 का अर्थदंड आरोपित किया गया है। यह पैसा नोटिस मिलने के बाद 7 दिनों में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बैंक खाते में जमा करवाना होगा। कार्तिक गांधी को यह भी निर्देश दिया गया है कि घायल बच्चे रुद्रांश श्रीवास्तव के उपचार का पूरा खर्च उन्हें वहन करना होगा। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने पहली बार इस तरह के मामले में यह कठोर कदम उठाया है। ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा में लगातार पालतू और आवारा कुत्ते आम आदमी को निशाना बना रहे हैं। पिछले दिनों नोएडा शहर में एक हाउसिंग सोसाइटी में बड़ी घटना हुई। एक श्रमिक के महज डेढ़ साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था। जिसमें बच्चे की जान चली गई। इस घटना के बाद शहर के लोगों ने रोष प्रकट किया। इसी सप्ताह नोएडा विकास प्राधिकरण ने शहर में आवारा और पालतू कुत्तों से जुड़ी नीति बोर्ड में पास की है। जिसे जल्दी लागू कर दिया जाएगा।