गौतमबुद्ध नगर: न्यू नोएडा का 8500 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट हुआ पेश , 3000 हेक्टेयर जमीन पर होगा प्रथम चरण का विकासकार्य

गौतमबुद्ध नगर: न्यू नोएडा का 8500 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट हुआ पेश , 3000 हेक्टेयर जमीन पर होगा प्रथम चरण का विकासकार्य – ‘न्यू नोएडा’ को लेकर एक बार फिर शनिवार को नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में मंथन हुआ। सेक्टर-6 में स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में शनिवार को स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। जिसमें बताया गया कि शुरुआत में 3,000 हेक्टेयर जमीन पर नया नोएडा विकसित होगा।मिली जानकारी के मुताबिक इस 3,000 हेक्टेयर जमीन खरीदने और उसे विकसित करने में करीब 8,500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें न्यू नोएडा की सड़क, यातायात के इंतजाम और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। न्यू नोएडा को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को भी जोड़ा जाएगा। यह मास्टर प्लान 2041 के तहत है। इसमें गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 84 गांव शामिल होंगे।
मिली रिपोर्ट के मुताबिक न्यू नोएडा के 41% में औद्योगिक इकाइयों का लगाया जाएगा। इसके अलावा 11.5% में प्रतिशत आवासीय इलाके बनाए जाएंगे। वहीं दुकानों, मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स के लिए 4.5% जमीन आरक्षित की गई है। इसके अलावा बाकी 17% जमीन को ग्रीन बेल्ट के लिए व्यक्त किया जाएगा। न्यू नोएडा में सड़क और पार्किंग के लिए 15.5% जमीन और कार्यालय आदि बनाने के लिए 9% जमीन आरक्षित की गई है।