गौतमबुद्ध नगर: आज ग्रेनो पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करोडों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

गौतमबुद्ध नगर: आज ग्रेनो पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वह नॉलेज पार्क-पांच में हीरानंदानी ग्रुप की डाटा सेंटर परियोजना का उदघाटन करेंगे। इसके बाद मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की 1670 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वह नॉलेज पार्क-पांच में हीरानंदानी ग्रुप की डाटा सेंटर परियोजना का उदघाटन करेंगे। इसके बाद मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की 1670 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पिछले कई दिन से प्राधिकरण और पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री का काफिला जहां से गुजरेगा उन क्षेत्रों में सड़क निर्माण और मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। गोल चक्करों को सजाया गया है और लाइटें लगवाई गई हैं। वहीं, ग्रेनो में करीब 48 करोड़ की एलइडी लाइटें लगवाई गई हैं। सोमवार शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री ग्रेनो के नॉलेज पार्क में योटा डाटा सेंटर का उदघाटन करेंगे। इसके बाद ग्रेनो प्राधिकरण के प्रशासनिक सभागार में गौतमबुद्घनगर के तीनों प्राधिकरण और यूपीसीडा के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
आज के कार्यक्रम
शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री नॉलेज पार्क पांच स्थित डाटा सेंटर का उदघाटन करेंगे।
शाम 5:30 बजे सड़क मार्ग से योटा डाटा सेंटर से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के लिए रवाना होंगे।
शाम 6:00 बजे अफसरों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
शाम 7:30 बजे ग्रेनो प्राधिकरण से गौतमबुद्घ विश्वविद्यालय रात्रि विश्राम के लिए रवाना होंगे।