आने वाली 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। आगामी 22 नवंबर को योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में प्रस्तावित बैठक के बाद ग्रेटर नोएडा आएंगे। ग्रेटर नोएडा के बाद योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में स्थित रामलीला मैदान में जाएंगे।
पीएम मोदी के आगमन से पहले योगी आदित्यनाथ जिला प्रशासन, प्राधिकरण और पुलिस के द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने आएंगे। ग्रेटर नोएडा के बाद योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में स्थित रामलीला मैदान पहुंचेंगे। यह जानकारी लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली है। मिली जानकारी के बाद गाजियाबाद में ही हिंडन एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर के जरिए वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
तीनों प्राधिकरण ने पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसका नाम यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में अफ्रीकी देशों के लोग भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 22 अफ्रीकी देशों के 603 विद्यार्थी भी शामिल होंगे।
👍