शाहरुख खान आज स्टार हैं, हाालंकि एक समय ऐसा था जब उनकी पत्नी गौरी खान नहीं चाहती थीं कि उनकी फिल्में हिट हों। वो चाहती थीं कि शाहरुख की सारी फिल्में फ्लॉप हो जाएं, जिससे उन्हें बॉम्बे में न रहना पड़े। ये बात खुद गौरी ने पुराने इंटरव्यू में कही थी।अबू जानी और संदीप खोसला ने गौरी से कहा कि आप शाहरुख के साथ डटकर खड़ी रही होंगी। इस बात से इनकार करते हुए गौरी खान ने बताया था कि ऐसा नहीं था। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उनके बॉम्बे (अब मुंबई) आने से ज्यादा खुश नहीं थी। मुझे नहीं पता वो कब स्टार बन गए, लेकिन मेरे लिए सबसे शॉकिंग और मुश्किल था बॉम्बे आकर रहना।’
आगे गौरी ने कहा था, ‘मैं नहीं चाहती थी कि उनकी फिल्में अच्छा परफॉर्म करें। मैं चाहती थी कि उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाएं, जिससे हम वापस बॉम्बे से दिल्ली चले जाएं। मैं सिर्फ 21 साल की थी जब मेरी उनसे शादी हुई। मेरे लिए ये सब समझना उस उम्र में मुश्किल था। मैं बस यही चाहती थी, सब फ्लॉप हो जाएं।’
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी की पहली मुलाकात 1984 में एक पार्टी में हुई थी। दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। 26 अगस्त 1991 को दोनों ने शादी कर ली। उस समय शाहरुख फिल्मों में जगह बनाने का संघर्ष कर रहे थे। कोर्ट मैरिज के बाद शाहरुख ने गौरी से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी।
शाहरुख ने हेमा मालिनी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म दिल आशना साइन की थी। इससे पहले वो टीवी सीरियल्स में काम करते थे। हेमा के लिए शाहरुख पहली पसंद नहीं थे, क्योंकि वो अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू को किसी न्यूकमर के साथ बनाकर रिस्क नहीं लेना चाहती थीं। उन्हें ना शाहरुख के बाल पसंद थे, ना बोलने का स्टाइल, लेकिन जब दूसरा हीरो नहीं मिला तो उन्होंने शाहरुख के साथ ही फिल्म बनाई।
दिल आशना है फिल्म की शूटिंग उसी समय चल रही थी, जब शाहरुख की शादी हुई। शाहरुख शादी के समय दोस्तों के साथ रहते थे, ऐसे में शादी के बाद सुहागरात के लिए उन्होंने एक होटल बुक किया। जैसे ही वो होटल पहुंचे उसी समय हेमा मालिनी ने कॉल करके शाहरुख को मिलने बुलाया।
शाहरुख, दुल्हन की तरह सजी हुईं गौरी को लेकर सेट पर पहुंच गए। हेमा वहां नहीं थीं, तो शाहरुख ने गौरी को मेकअप रूम में ही छोड़ा और शूटिंग करने लगे। घंटों तक शाहरुख हेमा का इंतजार करते रहे और गौरी शाहरुख का। रात के 2 बजे जब शाहरुख मेकअप रूम में पहुंचे तो दुल्हन बनीं हुईं गौरी सो चुकी थीं। शाहरुख के आते ही गौरी मुस्कुराते हुए उठ गईं, लेकिन शाहरुख के आंसू आ गए। शाहरुख को हमेशा से ही इस बात का मलाल रहा। उस समय हेमा मालिनी भी नहीं जानती थीं कि शाहरुख की शादी हुई है।
बता दें कि शाहरुख की पहली फिल्म 1992 की फिल्म ‘दिल आशना है’ थी, उसी साल शाहरुख एक साथ 3 फिल्मों चमत्कार, राजू बन गया जेंटलमैन और दीवाना में भी नजर आए थे। अगले साल उनकी फिल्मों डर और बाजीगर ने उन्हें टॉप एक्टर्स में शामिल कर दिया।