दिल्ली इंडियन स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (IIT) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 को आयोजित करने जा रही है. दिल्ली-आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर एम बालाकृष्णन ने इसकी पुष्टि की है. ऑफिशियल सूत्रों के अनुसार गेट में रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट को स्थापित कर दिया गया है. हालांकि शिड्यूल के अनुसार ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक सितंबर 2019 को शुरू किया जाएगा. गेट 2020 में रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर विजिट कर सकेंगे.
निर्धारित सामान्य कार्यक्रम के अनुसार गेट 2020 का एग्जाम फरवरी के पहले सप्ताह को आयोजित किया जाएगा. जबकि एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जनवरी में जारी किए जाएंगे. शिड्यूल के अनुसार गेट के इस टेस्ट का रिजल्ट मार्च 2020 को जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले सत्र गेट 2019 का एग्जाम आईआईटी-मद्रास द्वारा 2,3,9 और 10 फरवरी 2019 को आयोजित किया गया था.
GATE में 24 विषयों का होगा एग्जाम
गेट-2020 के एंट्रेंस में 24 विषयों का एग्जाम आयोजित होगा. जिसमें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग, बायोटेक्नोलोजी, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, इनस्टूमेंटेशन इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स और मेकेनिकल इंजीनियरिंग और अन्य विषयों शामिल हैं. अभ्यर्थी को एक सेशन में केवल एक ही पेपर में शामिल हो के निर्देश हैं.
GATE 2020: एग्जाम पैटर्न
गेट 2020 के एग्जाम में कम्प्यूटर आधारित बहुविकल्पी प्रश्न होंगे. परीक्षार्थी को तीन घंटे में 65 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. एग्जाम 100 अंकों का होगा और पेपर में जनरल एप्टीट्यूड, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स और कोर इंजीनियरिंग के प्रश्न होंगे.
गेट 2020 में सफल छात्र ही आईआईएससी और आईआईटी में मास्टर्स व डॉक्टोरल लेवल के प्रोग्राम में एडमिशन लेने के योग्य होंगे. इसके अतिरिक्त गेट में सफल अभ्यर्थी सरकारी जॉब में अप्लाई करने के भी योग्य होते हैं.