रोड के सटे तक कब्जा हरदोई नगर के मुख्य चौराहे से चंद कदम की दूरी पर गैस रिफलिग का काम जोरों पर चल रहा है गैस रिफलिग की दुकान से चन्द कदम की दूरी पर बेड़ीमाधो विद्यालय वा बालबिहार ज्ञानस्थली एकेडमी विद्यालय वा चकबंदी आफिस कई सत्ता के नेताओ का भी आवास है हरदोई नगर का प्रमुख वस्तत्म चौराहा नुमाइस चौराहा है जहा से अधिकारी नेताओ वा आम पब्लिक का आना जाना अधिक रहता है आजकल वार्षिक परीक्षा के चलते काफी भीड़ भाड़ रहती है आज कल हरदोई जनपद की की प्रसिद्ध नुमाईस भी लगी हुई है जिसके चलते नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मनोज सोलकी का कहना है मेरे पास प्रशासन न हो पाने के कारण मै विवश हू या यह कहा जाए गैस रिफलिग करने वाले दुकानदारों से साठ गांठ कहा जाए या यह कहा जाए जानकर अनजान बन रहे है किसी भी समय अप्रिय घटना को दावत देने का काम जोरों से फलफूल रहा है क्या हरदोई नगर पालिक अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है वही नुमाइश चौराहा से बड़े चौराहे तक पटरी दुकान दार फुटपात पर इस प्रकार अतिक्रमण फैलाए हुए है आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है खास कर जिस समय विद्यालय की छुट्टी का समय जब होता है देखना यह है कब जागेंगे हरदोई के अधिकारी