गरियाबंद– बड़ा सड़क हादसा 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत,5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़/ गरियाबंद– नेशनल हाइवे 130 सी पर एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के 5 महिलाओं की मौत मौके पर हो गई.

हादसा शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की बताया जा रहा है. मालगांव के लोग रायपुर के ढोररा कोनारी में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. इको वेन में सवार होकर सभी लौट रहे थे, करीबन रात 12: 30 बजे कोपरा मोड़ के पास वेन नीलगिरी के पेड़ से जा टकराई.
हादसा इतना जबर्दश्त था की मौके पर ही 5 महिलाओं की मौत हो गई. चालक स्टेरिंग में फंसा रहा, अन्य 5 महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल है. पांडुका थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे की जानकारी पेट्रोलिंग पार्टी को लगी.

थाना प्रभारी बसन्त बघेल मौके पर पहुंच कर घायलों को राजिम अस्पताल पहुंचाया है. बघेल ने बताया कि घायलों को राजिम से रायपुर के लिए रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक संभवतः वाहन ओवर स्पीड होने से ये हादसा हुआ. मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है. मृतकों में मालगांव निवासी है, एक ही परिवार के बताए गए हैं. शव को पीएम के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा.