उत्तराखंड सेब उत्पादक संघ का प्रथम सम्मेलन आयोजित
कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रेक्षागृह में उत्तराखंड सेब उत्पादक संघ का प्रथम सम्मेलन राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। अखिल भारतीय किसान सभा के नेता और हिमाचल के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों की जलवायु सेब उत्पादन के लिए अनुकूल है।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से सेब की बागवानी कर काश्तकार अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इसके लिए क्लोन टेक्नोलॉजी से तैयार पौधों को लगाकर वैज्ञानिक पद्धति अपनाने की आवश्यकता है। कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को सेब उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सेब के लाभकारी मूल्य की गारंटी देने की जरूरत है। केंद्र सरकार को सेब के आयात शुल्क को 100 प्रतिशत करना होगा, ताकि बागवानों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार को सेब उत्पादों पर लगाई जाने वाली जीएसटी समाप्त करनी चाहिए। उन्होंने सेब उत्पादकों को संगठित होने और अपनी समस्याओं के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। कहा कि श्रीनगर कश्मीर में सेब बागवानों का प्रथम अखिल भारतीय सम्मेलन 15 और 16 जुलाई को होगा। जिसमें उत्तराखंड से 10 प्रतिनिधी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का संचालन शिव प्रसाद देवली ने किया। इस दौरान उत्तराखंड किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमरूद्दीन, किसान सभा के नेता राजेंद्र पुरोहित, सेब उत्पादक संघ के चकराता मंडल सचिव गोपाल सिंह, हुकम सिंह, हरि सिंह, विजय पाल सिंह राणा ने अनुभव साझा किए।