लखनऊ में मलिहाबाद तिहरे हत्याकांड में नामजद चारो आरोपितों पर गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। वहीं दो दिन पहले पुलिस ने हत्याकांड में शामिल छह आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। उस मामले में सात मार्च को सुनवाई होनी है।
पुलिस के मुताबिक व्यवासायी फरीद अहमद ने हत्या के मामले में लल्लन उसके बेटे फराज, चालक अशर्फी और फुरकान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान शोभित शुक्ला और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सामने आया था। हालांकि जांच के दौरान शोभित और सिद्धार्त पर सामने आकर कोई भी अपराध करना नहीं पाया गया। इसके चलते नामजद चारों आरोपितों के खिलाफ ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। बावजूद इसके मामले की जांच की जा रही है
एक फरवरी को लल्लन की जमीन की पैमाइश के चलते लेखपाल के बुलाने पर गांव के बाहर खेतों पर पीड़ित फरीद गए थे। वहां उसका विवाद हो गया था और लेखपाल भाग गया था। इसके बाद चारों आरोपित घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए राइफल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरीद की पत्नी फरहीन, बेटे हंजला और रिश्तेदार मुनीर अहमद की हत्या कर दी थी।