राजधानी लखनऊ से खेलो इंडिया गेम का उद्घाटन 25 मई को किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में पहली बार ऐसा होगा कि प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे और इसका उद्घाटन करेंगे। दूसरी ओर लखनऊ के बीबीडी यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत तमाम मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे।
25 मई से शुरू होने वाला खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 3 जून तक होगा। इस इवेंट को यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गौतम बुध नगर में होगा।
इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में देशभर के 208 विश्वविद्यालयों से 4700 से भी ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में देश के कोने-कोने से आए हुए खिलाड़ियों के लिए खेल के साथ-साथ घूमने की भी व्यवस्था की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के खेल विभाग के निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का फायदा खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को मिलेगा। इसके जरिए युवा खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश और देश के लिए भी खेल सकेंगे।