गजराज की थाई मसाज या अमिताभ की ऊंचाई, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी?

बीते दिन यानी 11 नवंबर को एक ओर जहां गजराज राव (Gajraj Rao) और दिव्येंदु (Divyenndu) स्टारर फिल्म थाई मसाज (Thai Massage) रिलीज हुई तो दूसरी ओर फिल्म ऊंचाई (Uunchai) ने दस्तक दी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani), सारिका (Sarika) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) स्टारर फिल्म ऊंचाई (Uunchai) को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि पहले दिन दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म थाई मसाज एक छोटे बजट की फिल्म है। वहीं फिल्म का टॉपिक समाज की सोच को हिट करता है और अक्सर ऐसी फिल्मों को पसंद तो किया जाता है लेकिन दर्शक कम मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 10 लाख रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं। ऐसे में अर्ली ट्रेंड्स थोड़ा बहुत आगे पीछे हो सकते हैं।
फिल्म ऊंचाई के ट्रेलर और गानों को दर्शकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की हाल ही में सेलेब्स स्क्रीनिंग भी हुई थी, जहां सभी सेलेब्स ने फिल्म को शानदार बताया था, शहनाज गिल ने तो ये तक कहा था कि वो फिल्म देखकर रो पड़ी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि ये अर्ली ट्रेंड्स हैं।
फिल्म थाई मसाज का निर्देशन मंगेश हदावडे ने किया है और फिल्म का सब्जेक्ट काफी अलग है। अक्सर समाज के हिसाब से तय कर दिया जाता है कि किस उम्र में किसको क्या करना है, और इस सोच पर ही सोचने को मजबूर करती है थाई मसाज। फिल्म बुजुर्गों की इच्छाओं और सेक्स से जुड़ी समस्याओं पर बात करती है। फिल्म में गजराज राव के साथ ही सुपर अमेजिंग दिव्येंदु नजर आ रहे हैं।फिल्म ऊंचाई का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म ऊंचाई दोस्ती पर आधारित है, जहां तीन दोस्त अपने एक दिवंगत दोस्त की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए एवरेस्ट चढ़ने का इरादा ठान लेते हैं। सभी की उम्र 60 के ऊपर है और ऐसे में उनके लिए ये काम कितना मुश्किल होता है, और वो ऐसा कर पाते हैं या नहीं, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।