गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा डेढ़ राज्यों में चल रहा किसान आंदोलन प्रायोजित नहीं तो और क्या

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का कहना है कि किसान आंदोलन पूरी तरह प्रायोजित है। लोगों को साफ दिखाई दे रहा है कि यह महज डेढ़ राज्यों के किसानों को भड़काकर किया जा रहा है। शेखावत बुधवार को उदयपुर आए थे। वे हाल ही दिवंगत भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के घर पहुंचे तथा परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

मीडिया से हुई संक्षिप्त वार्ता में उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के किसान सड़कों पर नहीं हैं। लोग जानते हैं कि एक राज्य या मान लो डेढत्र राज्यों कि किसानों को उकसाकर यह आंदोलन चलाया जा रहा है जो ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए दिन—रात एक कर काम में जुटे हैं लेकिन कई नेताओं को लगता है कि इससे उनकी राजनीति बंद हो जाएगी। इसीलिए वह प्रायोजित तौर पर किसानों को भड़काने में जुटे हैं, हालांकि उनका प्रभाव एक सीमित क्षेत्र तक है और जल्द ही उनकी चाल को किसान भी समझ जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति और नीयत एकदम साफ है। जो वादा किया है, उसे पूरा करना हमारा लक्ष्य है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का कहना था कि कोरोना वैक्सीन आम आदमी तक पहुंचेगी। यह कोई चुनौती पूर्ण काम नहीं, बल्कि इसे रूटीन काम की तरह देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कंट्रोल में केंद्र और राज्य सरकार दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बेहतर काम कर रहीं हैं। वैक्सीन कब और कितने लोगों तक पहुंचेगी, के बारे में केवल उन्होंने यही कहा कि वैक्सीन की तैयारी को लेकर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तीन प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनियों का दौरा किया और वैक्सीन का अंतिम परिक्षण चल रहा है।
बुधवार को कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा के हिरणमगरी सेक्टर नौ स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कृषि कानून को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग के साथ ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ