स्वदेशी एकता मंच की तरफ से समस्त किसान भाइयों को किसान दिवस की शुभकामनाएं

स्वदेशी एकता मंच ने आज राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर किसानों की बात रखते हुए कहा है की अपना सम्पूर्ण जीवन देश के किसानों को समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन. आज किसान दिवस पर देश के उन अन्नदाताओं की आवाज़ को ताक़त दें जो कड़कड़ाती ठंड में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं. समस्त किसान भाइयों को किसान दिवस की शुभकामनाएं.

सान दिवस हर साल 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जन्मदिन पर मनाया जाता है.भारत के किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए चरण सिंह ने काफी काम किए थे. चौधरी चरण सिंह देश के ऐसे किसान नेता थे, जिन्होंने देश की संसद में किसानों के लिए आवाज बुलंद की थी. यही कारण है कि सरकार ने साल 2001 में उनके जन्मदिवस को ‘राष्‍ट्रीय किसान दिवस’ के रूप में मनाने का एलान किया. चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से लेकर 14 जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.