बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 9 सितंबर को जन्मदिन मनाते हैं। पंजाब के अमृतसर में जन्में अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है और वो 55 का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं। 1991 में फिल्म सौगंध से लेकर 2022 में फिल्म कटपुतली तक, अक्षय कुमार ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है। एक ओर जहां अक्षय अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में रहे तो दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही। बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं
अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2 हजार करोड़ रुपये की है और उनकी हर महीने करीब 4 करोड़ रुपये की आय होती है। अक्षय कुमार फिल्मों के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। एक ओर जहां अक्षय कुमार फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं तो दूसरी ओर फिल्म में उनका प्रॉफिट शेयर भी होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार के पास प्राइवेट जेट भी है। वहीं उनके जुहू स्थित बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये की होगी। अक्षय कुमार के पास रॉल्स रॉयस से लेकर बेंटले तक शामिल हैं।
अक्षय कुमार ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है और उनकी अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं। धड़कन, अंदाज, नमस्ते लंदन, मुझसे शादी करोगी, हेरा फेरी, भूल भुलैया, सिंह इज किंग, गरम मसाला, स्पेशल 26, बेबी, एयरलिफ्ट, केसरी, वक्त हमारा है, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, मोहरा, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, आंखें, जानी दुश्मन, वेलकम, हाउसफुल, ओमएमजी, टायलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन आदि कई दमदार फिल्में अक्षय के खाते में हैं। वहीं फिल्मफेयर से लेकर नेशनल अवॉर्ड तक अक्षय कुमार जीत चुके हैं।
बता दें कि एक ओर जहां अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशल लाइफ को लेकर खबरों में रहे तो दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही। अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रेसेस से साथ जुड़ा, जिन में अधिकतर अपने वक्त की सुपरहिट एक्ट्रेसेस रहीं। शिल्पा शेट्टी, रेखा, रवीना टंडन, आयशा जुल्का और कटरीना कैफ तक के साथ अक्षय कुमार के रिलेशनशिप के चर्चे रहे। हालांकि अक्षय की शादी ट्विंकल खन्ना से हुई और अब दोनों की गिनती पावर कपल में होती है।
बता दें कि अक्षय कुमार का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जो बैक टू बैक फिल्मों का शूट करते हैं। एक ओर जहां वो एक फिल्म का शूट करते हैं तो दूसरी ओर अगली फिल्म का ऐलान भी कर देते हैं। अक्षय कुमार की पाइपलाइन में ‘जॉली एलएलबी 3’ के साथ ही ‘गोरखा’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’, ‘मिशन सिंड्रेला’ और ‘कैप्सूल गिल’ जैसी फिल्में हैं। वहीं, अक्षय कुमार फिल्म ‘द एंड’ से डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं।