PUBG खेलते-खेलते हुई दोस्‍ती, अमेर‍िका से इटावा चली आई युवती ?

फ्लोरिडा (अमेरिका) की 30 वर्षीय ब्रुकलिन कार्नले की पबजी गेम खेलते हुए कुछ माह पहले इटावा के हिमांशु यादव से दोस्ती हो गई। बातों ही बातों में एक-दूसरे से मिलना तय हुआ तो ब्रुकलिन तीन माह पूर्व चंडीगढ़ पहुंची और अपने दोस्त के साथ रही। इसके बाद दिल्ली पहुंची और एक फैक्ट्री में कार्यरत दोस्त हिमांशु से मिली। पांच मई को उसके साथ इटावा आ गई। यहां वह हिमांशु के के घर रुकी।

गुरुवार रात 9.30 बजे दोनों इटावा डिपो की बस से दिल्ली लौट रहे थे। इस बीच किसी यात्री ने आरएम परशुराम पांडेय को फोन कर विदेशी लड़की को जबरन ले जाने की शिकायत कर दी। आरएम के निर्देश पर चालक और परिचालक बस को लेकर सीधे शिकोहाबाद थाने पहुंचे। देर रात तक आइबी और एलआइयू की टीम भी हिमांशु और युवती से पूछताछ करती रहीं।

एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया, ब्रुकलिन ने स्वेच्छा से आने की बात कही है। वह अपनी सहमति से ही हिमांशु के साथ दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ जाना चाहती है। उसने हिमांशु के विरुद्ध भी कोई कार्रवाई करने से मना किया है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

Leave a Comment