20 दिन बाद दोस्त निधि गायब,अंजलि की मौत एक्सीडेंट या मर्डर, अब भी कन्फ्यूजन

31 दिसंबर की रात दिल्ली के कंझावला में 20 साल की अंजलि को कार से कुचल दिया गया। इस हादसे को 20 दिन हो गए। पुलिस ने 17 फरवरी को केस में धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) को हटाकर हत्या की धारा 302 शामिल कर ली, लेकिन ये कोर्ट में साबित कैसे होगा, इस पर कन्फ्यूजन अभी भी बना हुआ है।
‘जांच के दौरान आरोपियों और अंजलि में पहले से कोई बातचीत, रंजिश या दुश्मनी जैसी बात सामने नहीं आई है, इससे साफ है कि मर्डर प्लानिंग से नहीं हुआ है।’- जांच में शामिल पुलिस अधिकारी
‘पुलिस के पास वही सबूत हैं, जो पहले थे, लेकिन अब उसे कोर्ट में साबित करना होगा कि आरोपियों ने जानबूझकर अंजलि को कार से घसीटा था।’ -सिद्धार्थ लूथरा, सीनियर क्रिमिनल लॉयर
मैंने 20 दिनों में हुई पुलिस की कार्रवाई, कोर्ट में पुलिस के दावे की जांच की और अंजलि की दोस्त निधि के घर और अंजलि के परिवार तक फिर पहुंचा। साथ ही क्रिमिनल लॉयर से समझा कि क्या कंझावला केस में हत्या की धारा को शामिल करना ठीक है और क्या ये केस कोर्ट में टिक पाएगा?
अंजलि का केस काफी चर्चा में रहा, इसलिए थाना लेवल का कोई भी पुलिस अधिकारी इस पर कुछ बोलना नहीं चाहता। मैं जांच में शामिल एक अधिकारी के पास गया। उनसे पूछा कि केस कहां तक पहुंचा?

पहले उन्होंने कहा, मेरा नाम नहीं देना, फिर बताया- ‘ये बात साफ हो चुकी है कि मर्डर प्लानिंग से नहीं हुआ है। हालांकि ये भी सच है कि कार में बैठे लोगों को पता चल गया था कि नीचे कोई है, फिर भी वे कार चलाते रहे। हम अब इसी से जुड़े सबूत जुटा रहे हैं। मामला कोर्ट में है, इसलिए ज्यादा नहीं बोल सकता।’

जांच अधिकारी की बातों से साफ है कि पुलिस की इन्वेस्टिगेशन अभी भी कन्फ्यूजन में है। एक तरफ पुलिस ने केस में हत्या की धाराएं लगा दी हैं, लेकिन उसे साबित करना मुश्किल है, ये भी मान रही है। पूरा मामला समझने के लिए मैंने क्रिमिनल लॉयर और पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सिद्धार्थ लूथरा से बात की।

वे कहते हैं- ‘अगर आरोपियों को पता चल गया था कि लड़की कार के नीचे हैं और वे फिर भी ड्राइव करते रहे, ऐसी स्थिति में धारा 302 के तहत ही केस चलेगा। पुलिस को साबित करना होगा कि लड़की की कार से टक्कर हुई, तो अंदर बैठे लोगों को टकराने की आवाज से, कार में घिसटने की आवाज से या किसी और वजह से पता चल गया था कि लड़की कार के नीचे है और फिर भी वे उसे घसीटते चले गए।’
जवाब में एडवोकेट लूथरा कहते हैं- ‘हत्या हो रही है, इसके बारे में पता होना भी इसी के तहत आता है। अगर मुझे पता है कि मैंने किसी को गाड़ी से टक्कर मारी है, उसके बाद गाड़ी रोककर उसे हॉस्पिटल ले जाने की जगह मैं गाड़ी चलाता रहता हूं, तो मेरा इरादा साफ हो जाता है कि वो मर जाए। हत्या का मोटिव यहीं से तैयार होगा।’
CCTV फुटेज में दिखी अंजलि की दोस्त निधि शुरुआत से शक के दायरे में है। पहले वो अंजलि के एक्सीडेंट के बाद उसे छोड़कर घर चली गई। किसी को भी, यहां तक कि पुलिस को भी इसके बारे में नहीं बताया। फिर कहा कि अंजलि ने शराब पी रखी थी, लेकिन ये दावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खारिज हो गया। निधि पर 2020 में ड्रग्स तस्करी का केस भी दर्ज हुआ था। हालांकि अब तक पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई या सख्ती नहीं की है।
पुलिस ने केस में हत्या की धारा शामिल कर ली है। इस पर बोलीं- ‘हम जो इतने दिन से कह रहे थे, पुलिस ने अब जाकर माना है। पुलिस की जांच सही हो रही है। शुरू में हमें बहुत परेशान किया, लेकिन अब सब सही है।’
अंजलि के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए का चेक मिला है। रेखा कहती हैं कि ‘जब मनीष सिसोदिया आए थे, तो उन्होंने तीन वादे और किए थे। एक सरकारी नौकरी, अंजलि के भाई-बहनों की पढ़ाई और मेरी बीमारी का इलाज। अब तक इन तीनों पर कुछ नहीं हुआ है।’
मैंने पूछा कि क्या सरकार में से किसी ने वादों के बारे में लिखकर कुछ दिया था? रेखा कहती हैं- ’जब वो (मनीष सिसोदिया) घर आए थे, तभी ये बात हुई थी। कोई कागज नहीं दिया था।’
केस में कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से 4 आरोपी अमित खन्ना, मिथुन, कृष्णा और मनोज मित्तल पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। कार मालिक आशुतोष भारद्वाज और आरोपियों को छिपने में मदद करने वाले अंकुश खन्ना को जमानत मिल चुकी है। अंजलि को कुचलने वाली कार आशुतोष की ही थी। उसने जमानत के लिए दायर पिटिशन में कहा था कि इस घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है। एक्सीडेंट के दौरान वह कार में नहीं था।
मैंने इस केस में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रजनीश, DCP हरेंद्र के. सिंह और स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल श्रीवास्तव से बात करने की कोशिश की, लेकिन DCP हरेंद्र के. सिंह के अलावा किसी का जवाब नहीं आया। DCP ने भी बात करने से इनकार ही किया।
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल को नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने 15 मीटर तक घसीटा। यह घटना 18 जनवरी की देर रात एम्स हॉस्पिटल के पास हुई, जब स्वाति दिल्ली की सड़कों पर रियलिटी चेक करने निकली थीं। पुलिस ने आरोपी 47 साल के हरीश चंद्र को अरेस्ट कर लिया है। घटना के बाद स्वाति ने कहा कि उनके साथ अंजलि जैसा हादसा होने वाला था। उन्हें बस भगवान ने बचा लिया।
स्वाति ने बताया कि वह ड्राइवर उनके पास आया और कार में बैठने के लिए कहने लगा। मैंने मना किया तो वह कार लेकर आगे चला गया, लेकिन 10 मिनट बाद फिर यू-टर्न लेकर आया और बगल में चलने लगा। इसके बाद गंदे इशारे करने लगा। मैं उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो उसने गाड़ी के शीशे बंद कर दिए। इस दौरान मेरा हाथ शीशे में फंसा रह गया, लेकिन आरोपी रुका नहीं। वह करीब 15 मीटर तक घसीटता रहा।